हरिद्वार 15 जुलाई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार, रूडकी) भागीरथी विद्यालय हरिपुर कला की बिल्वकेश्वर नगर निवासी कृतिका जोशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 97% से अधिक नम्बर प्राप्त कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो और सेल्फ स्टडी को दिया ,उसने बताया कि वह अपने रूडकी रहने वाले भाइयों से नेट और लैपटॉप के माध्यम से पढाई करती थी जो भी समस्या आती थी उसे टीचर और अपने बडे भाईयो की मदद से हल कर लेती थी। कृतिका जोशी की सफलता पर उसे हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला, बिल्वकेश्वर नगर क्षेत्र के पार्षद विनीत जौली सहित विद्यालय परिवार ने बँधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...