ग्रीन इंडिया आर्मी सोसायटी का मानवीय कार्य निरंतर जारी

बिना भेदभाव के हर भूखे को भोजन देना ही धर्म हैं :-रवि राणा 
ग्रीन इंडिया आर्मी सोसायटी का भोजन, राशन वितरण कार्य निरंतर जारी 
चेयरमैन रवि राणा के संयोजन में बिना धर्म, जाति के भेदभाव के हर जरूरतमंद को वितरित की जा रही है राशन सामग्री 


रूडकी 4 म ई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) ग्रीन इंडिया आर्मी सोसायटी की ओर से ढंढेरा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन सामग्री वितरित की जा रही है और यह कार्य एक माह से निरंतर जारी है, वरिष्ठ समाजसेवी और किसान सहकारी समिति नंगला ईमरती के चेयरमैन रवि राणा के संयोजन में यह मानवीय कार्य चल रहा है, रवि राणा ने सोसायटी के सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि बिना धर्म जाति के भेदभाव के हर जरूरतमंद की मदद करना ही धर्म है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...