सार्थक चिंतन

सार्थक चिंतन


जीवन बहुत अनमोल है
रखिए इसे संभालकर
जीवन के हर क्षण को
सुंदर बनाइये संवर कर
देह के साथ मन का भी
सुंदर होना जरुरी है
मन मे कोई विकार न हो
यह देखना भी जरुरी है
व्यर्थ के चिंतन से बचकर
सार्थक चिंतन कीजिए
जिसने हमे धरा पर भेजा
उसका शुक्रिया कीजिए।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...