हुँकार रैली की योजना

हुँकार रैली के लिए बनाई गुरूकुल महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने बनाई योजना 


हरिद्वार  19 फरवरी गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति ने दिनांक 23 फरवरी 2020 क जिलाधिकारी महोदय को देने वाले ज्ञापन की योजना बनाई ।समिति के संयोजक स्वामी यज्ञ मुनि सरस्वती ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए संपूर्ण उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों से भी लोगों का आना शुरू हो गया है तथा उनकी व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसलिए व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया जा रहा है आर्य वीर दल  आर्य निर्मात्री सभा, आर्य समाज के सभी संगठनों के अलावा सामाजिक संगठनों का भी भरपूर सहयोग समिति को मिल रहा है,और वह ज्ञापन देने में साथ रहेंगे निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर स्वामी सक्षम गिरी जी महाराज ने आकर के अपना हर संभव सहयोग समिति को देने की बात कही उन्होंने कहा कि गुरुकुल भारतीय संस्कृति का रक्षक है। गुरुकुल से देश रक्षक निकलते हैं और वह राष्ट्र सेवा करते हैं दुनिया का यह मात्र एक ऐसा गुरुकुल है जिसने देश को प्रत्येक क्षेत्र में लोग दिए हैं ।इसलिए गुरुकुल की रक्षा करना एवं उस पर को दृष्टि रखने वाले लोगों का बहिष्कार करना हमारा कर्तव्य है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएंगे और उनसे इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की बात भी कहेंगे इस दौरान मुख्य रूप से अमोद कुमार चौहान, अभिषेक चौहान,  स्पर्श चौहान ,विशेष चौहान, मास्टर राजकुमार चौहान,अजीत कुमार मोती संजय कुमार, उपप्रधान बहादराबाद, हिमांशु चौहान ,अर्जुन सिंह पार्षद, दिनेश चौहान, राहुल चौहान, राणा नंदलाल आदि भारी संख्या में लोग धरने को समर्पित करने पहुंचे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा बहादराबाद में कांवड़ियों के लिए लगाया गया भोजन भंडारा

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हर साल 10 दिवसीय भंडारा लगाया जाता है सीसवाल धाम शिव कावड़ सं...