रीजनल आऊटरीच ब्यूरों ने ग्राम बौंगला में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
बाल विकास परियोजना विभाग ने लगाया पोषण मेला
हरिद्वार 19 फरवरी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में ग्राम बौंगला के प्रायमरी स्कूल के प्रांगण मे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना विभाग बहादराबाद की सुपरवाइज़र नीलम रावत के निर्देशन में पोषण मेला आयोजित किया गया इस मेले में कार्यकत्री कमलेश, सुशीला,मंजू,विनीता,प्रवेश,कविता,अलका,पूनम,अरूणा ने महिलाओं को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की, रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर हैल्दी बैबी शो, चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाल सदन जू0हा0 स्कूल, माँ सरस्वती पब्लिक स्कूल, ऋषि वंशीधर स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया, रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के गीत, नाटक प्रभाग की संस्था सम्भव के कलाकारो। ने कुसुम पंत के नेतृत्व में स्वच्छता, प्रदूषण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि विषयों पर गीत नाटक आदि प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुरेशो देवी के प्रतिनिधि प्रियव्रत, ग्राम प्रधान सोनिया, उपप्रधान सचिन चौहान, आर ओ बी से आई डा0 दीपा जोशी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर रीजनल आऊटरीच ब्यूरों के द्वारा लाई गई मोबाइल से ग्रामीणो को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment