स्वामी विवेकानन्द एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस

स्वामी विवेकानन्द एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस 


 


प्रगत भारत संस्था"रजि0" हरिद्वार द्वारा सेवार्थ संचालित विधायलय स्वामी विवेकानन्द एकेडमी जूनियर हाईस्कूल, ग्राम-कांगड़ी मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बच्चो के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब कनखल द्वारा बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का कुशल-संचालन डॉ0 कमलेश काण्डपाल  और संजय वर्मा जी ने किया। सभी वक्ताओं ने बच्चो को स्नेहाशीष के साथ-साथ संविधान की जानकारी भी दी, व 26-जनवरी के महत्व को समझाया। कार्यक्रम मे अथिति रूप मे, विमल कुमार जी, प्रदीप तोमर जी, अनिल केशवानी जी, विशाल गर्ग जी, आशीष सपरा जी, प्रवीन चावला जी, केशव जोशी जी, अंजू तोमर जी, प्रिया केशवानी जी, नरेश रानी गर्ग जी, डॉ0 अश्वनी चौहान जी, अनिल चौहान जी, राम चन्द्र पाण्डेय जी, रविन्द्र गोजियाल जी, एडवोकेट मंजू जी, शिवेन्द्र जी, संजय चौहान जी, व गोपाल रतूड़ी जी, पूजा जी, आरती जी, मीनाक्षी जी, मोहिनी जी, सुदीप बनर्जी,
 विद्यालय-स्टाफ के रूप मे उपस्तिथ रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरिद्वार 17 मई। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया , यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनीको द्वारा चलाए गए...