भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरिद्वार 17 मई। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया , यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनीको द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित रही।
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा माया देवी प्रांगण से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी तक गई जिसमें चारों ओर तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहा थे। 
तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण 100 फीट लंबा तिरंगा रहा। जिसके साथ हर कोई चलना चाह रहा था शहर का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों को सम्मान देता दिखाई दे रहा था।
इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस,पूर्व सैनिक, समाजसेवी संगठन, एनसीसी कैडेट्स एवं युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारा देश किसी भी आतंकवादी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है अब देश की सेना दुश्मन देश के अंदर जाकर मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है।
आज देश की सीमाओं की रक्षा स्वदेशी अत्याधुनिक हथियारों से की जा रही है। आज हम सब अपनी सेनाओ का मनोबल बढ़ाने के लिए एकत्रित है।
भाजपा सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज पूरे देश के लोग तिरंगा लेकर वीर सैनिकों के सम्मान में आगे बढ़ रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेनाओ ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ये नया भारत है छेडोगे तो छोड़ेंगे नही।
भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है वह हम सबको गौरवान्वित करने वाला है आज हमारी सेना ने पाकिस्तान को भारत की ताकत का एहसास भी करा दिया है।
भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद के विरुद्ध की गई इस निर्णायक साहसी कार्रवाई को हम नमन करते हैं।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता का उत्सव मनाने तथा हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस,शौर्य ,पराक्रम को नमन करने का एक अवसर है।
आज हम सभी नगरवासी इस शौर्य यात्रा के साक्षी बनते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं इस ऑपरेशन में यह दिखा दिया है कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठा कर देखेगा तो उसको इसी तरह का अंजाम भुगतान होगा।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे प्रत्येक देशवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
आज का भारत नया भारत है हमारी सेना ने जिस प्रकार दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है यह किसी से छुपा नहीं है।
वर्तमान समय में देश एक ताकतवर देश की श्रेणी में खड़ा हो गया है। 
प्रदेश मंत्री व संगठन जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा की आज जिस तरह से आम जनमानस तिरंगा शौर्य यात्रा के माध्यम से अपने-अपने घरों से निकलकर देश के वीर जवानों को नमन कर रहा है।
यही इस देश की ताकत को दर्शाता है।
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बड़ी संख्या में आए हुए सम्मानित नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश आज एकजुट होकर भारतीय सेनाओ का मनोबल बढ़ा रहा है। 
इतनी बड़ी संख्या में हरिद्वार वासीयों ने इस शौर्य यात्रा में प्रतिभाग कर बता दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपनी सरकार और सेना के प्रत्येक निर्णय में साथ खड़ा है।
सम्मान शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में संतों ने भी प्रतिभाग किया  देवभूमि हरिद्वार के संतों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुए कहा कि आज हम ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत की तीनों सेनाओ के द्वारा दुश्मन के घर में अंदर घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है इसके लिए पूरा संत समाज सेना के इस पराक्रम को साधुवाद देते हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, बाबा हठयोगी स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत रवि देव शास्त्री महंत सूरज दास जी महंत गोविंद दास जी महंत गीता रामदास जी योगी आशुतोष जी महंत शिवम जी महंत लोकेश दास जी महंत हरिहरानंद जी महंत दिनेश दास जी महंत कन्हैया दास जी महंत ज्योति मयानंद जी महंत आनंदमयानंद जी महंत रमेश बिहारी जी महंत प्रमोद दास जी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पवार वरुण चौहान दायित्व धारी जयपाल सिंह चौहान ओमप्रकाश जमदग्नि सुनील सैनी पूर्व विधायक संजय गुप्ता सुरेश राठौड़ जिला महामंत्री आशु चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल सुशील चौहान लव शर्मा विकास तिवारी मोहित वर्मा विक्रम भुल्लर मनीष चौधरी किशन बजाज प्रशांत शर्मा तुशांक भट्ट अन्नू कक्कड़ रंजना चतुर्वेदी प्रीति गुप्ता निशा नौडियाल आशी भारद्वाज मोनिका सैनी हीरा सिंह बिष्ट विशाल गर्ग कन्हैया खवड़िया  सुशील पवार चित्र कुमार सैनी अश्वनी कंबोज विपिन शर्मा बिंदरपाल रीता सैनी प्रताप प्रधान राकेश सैनी विक्रम सैनी पिंकी चौधरी सपना शर्मा ममता नेगी जे पी जुआल अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरिद्वार 17 मई। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया , यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनीको द्वारा चलाए गए...