सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

*पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर* 

-सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम

हरिद्वार 18 अगस्त  सेवा भारती उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के द्वारा 79 वें राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस एवं जन्माष्टमी  के उपलक्ष्य पर हरिद्वार जिले के सभी सेवा केंद्रों के बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम त्रिपुरा भवन  हरिद्वार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से  एवं सरस्वती वंदना किया गया ।उसके पश्चात सेवा केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका एवं श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रस्तुतियां दी। ज्ञात हो कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संघ द्वारा पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा राष्ट्रीय पुनरुत्थान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग तक विषय पहुंचे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती हरिद्वार जनपद के सेवा केन्द्रों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से संदेश दिया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक हरिद्वार विभाग ललित शंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा भवन के आदरणीय संत मुनि महाराज जी ने की । मंच का संचालन किशोरी विकास आयाम प्रमुख श्रीमती आरती ने किया। कार्यक्रम की प्रभारी जिला महिला प्रमुख श्रीमती रेखा रही। सेवा केंद्र के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सर्वश्रेष्ठ कान्हा प्रतियोगिता रही जिसमें प्रथम पुरस्कार नन्हे से बालक सत्यम को मिला । विदित  हो कि सेवा भारती सतत् कई वर्षों से सेवा समर्पण स्वावलंबन समरसता एवं शिक्षा के द्वारा समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति अथवा बालकों में चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता आ रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को, पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। अध्यक्षीय आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती रेखा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन हुआ। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिद्वार संजय जैन , जिला कोषाध्यक्ष अनमोल, जिला युवा प्रमुख अरुण, हरिद्वार नगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, रानीपुर नगर अध्यक्ष राजीव महेश्वरी, हरीश, अजय,प्रांत संरक्षक सेवा भारती महेश चंद्र काला, सुभाष हंस, प्रांत सह मंत्री अमरीश, हरिद्वार विभाग पालक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश बंगवाल,सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र कुलदीप खंडेलवाल,जिला सह मंत्री मुदित, सुशील सैनी, जिला सेवा प्रमुख हेमंत, सह जिला कार्यवाह संजय, रुड़की नगर प्रचारक त्रिवेंद्र, उमा सिंघल, पिंकी एवं अन्य गणमान्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

* पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर*  -सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम हरिद्वार 18 अगस्त...