कांवड़ियों की बम बम से ऋषिकेश हुआ गुंजायमान

 ऋषिकेश में हुई कांवड़ियों की भीड़ पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

ऋषिकेश 29 जुलाई ( अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) हरिद्वार में कावड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है वहीं ऋषिकेश भी कावड़ यात्रियों से अछूता नहीं रहा है ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट , लक्ष्मण झूला , स्वर्ग आश्रम,




राम झूलाआदि क्षेत्र कावड़ियों से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं जहां इस छोटे से शहर में कावड़ियों की बड़ी तादाद में आमद से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है वही कांवड़ियों के जाम को साफ करने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है । नीलकंठ महादेव पर जल चढ़ाने की पुरानी परंपरा है इसके कारण आज सोमवार को कांवरियों की भारी भीड़ नीलकंठ में दिखाई दी अभी तो कई दिन बाकी है यह वक्त ही बताया कि पुलिस प्रशासन इतनी संख्या में आए हुए कांवरियों को कैसे नियंत्रित करेंगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...