लक्सर में विश्व हिंदू महासंघ टीम का हुआ गठन

लक्सर 28 सितंबर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर)  जनपद हरिद्वार की टीम के द्वारा  विश्व हिंदू महासंघ उत्तराखंड का कार्यक्रम आयोजित किया गया । नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान  का जोरदार स्वागत  किया एव उत्तराखंड प्रदेश व जनपद के पदाधिकारियों  के पदों  का आवंटन किया गया,  जिसमे कार्यक्रम की अध्य्क्षता कुलदीप सैनी मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा और संचालन मास्टर  श्याम लाल धीमान  ने किया। 

सभा में माननीय रमेश धीमान,



आरएसएस प्रान्त , श्री विपिन धीमान जी , ओमेन्द्र सैनी जी, विजेंदर सैनी जी,अज्नेश कश्यप जी मंडल अध्यक्ष् बीजेपी , श्रीमती सविता पवार जी परदेश कार्यकारणी सदस्य बीजेपी बिरजपाल सैनी जी , अरुण धीमान जी विपिन धीमान जी मुन्नू सैनी जी चरण सिंह प्रजापति जी सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...