गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज मे रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर




 रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल, भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 103 यूनिट रक्त किया गया दान 

हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा ) गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ,भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से 



शनिवार को  ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया , जिसमें डॉक्टर उदय नारायण पांडे उप चिकित्सा अधीक्षक उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार के संयोजन में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल भारत विकास परिषद ज्वालापुर के  अजीत तोमर, मनु मल्होत्रा, प्रमिला दत्ता , विजेंद्र पालीवाल आदि ने रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया , सदस्यों एवं प्रशिक्षु  चिकित्सकों ने इस ब्लड डोनेशन कैंप में 103 यूनिट रक्तदान कर इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

1 comment:

Akku said...

सराहनीय

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...