कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के परिवार ने प्राप्त किया महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज से आशीर्वाद

 देहरादून 20 अप्रैल( संजय वर्मा)    भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के परिवार से मिलकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद  गिरी महाराज ने कहा कि धन सिंह रावत सरल व्यक्तित्व के  सौम्य और जुझारू   जन नेता है। उनकी इस छवि के कारण ही श्रीनगर की जनता उनसे अथाह प्रेम करती है और उत्तराखंड सरकार में उन्हें निरंतर दूसरी बार महत्वपूर्ण मंत्रालय मिला है । यह उनकी का काबिलियत को दर्शाता है। कैबिनेट  मंत्री धन सिंह रावत ने अपने आवास पर पहुंचे भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज का स्वागत कर  परिवार सहित उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...