खानपुर विधानसभा में हजारों लोगों ने सुना प्रधानमंत्री का वर्चुअल संदेश

 रूडकी /  टोडा कल्याण पुर  7 फरवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )खान पुर विधान सभा के लंढौरा मंडल के ग्राम टोडा कल्याणपुर में प्रधानमंत्री जी की वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी सम्मानित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन से अति उत्साह



मे भर कर अपने अपने बूथों पर खानपुर प्रत्याशी आदरणीय रानी देवयानी जी को पूर्ण बहुमत से जीत करवाने का आह्वान किया जिसमे सभी ने मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।कार्यकर्म में दोनो स्थानों पर सैकड़ो कार्यकर्ता एवम मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...