उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम मैच खेलने के लिए चेन्नई हुई रवाना

देहरादून 25 अक्टूबर (अनंत मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम )


ब्लाइंड फुटबॉल टीम देहरादून से चेन्नई के लिए प्रातः 6:00 बजे आईएसबीटी देहरादून से रवाना हुई यह टीम निरंतर चलकर 27 तारीख को प्रातः चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी ।वहां से गंतव्य पर पहुंच कर 28 तारीख को दिए गए शेड्यूल के अनुसार क्रमशः *गुजरात एवं महाराष्ट्र* के साथ अपने पहले मैच खेलेगी तत्पश्चात आगे के कार्यक्रम निरंतर चलेंगे।

  सभी दृष्टिबाधित दिव्यांगजन फुटबॉल खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री युद्धवीर जी भाई साहब* का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं साथ ही साथ *सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत भाई साहब* का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। इस दौरान *सेवा भारती के संपर्क प्रमुख श्री हेम पांडे जी* तथा *राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के मॉडल स्कूल के खेल प्रशिक्षक श्री नरेश नयाल जी* अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी जन तथा *उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेट्री एवं प्रांत प्रमुख प्राणदा प्रकोष्ठ सक्षम श्रीमती निरुपमा रावत* के अतिरिक्त क्रमशः *उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम* के कप्तान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी *सोविंदर (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु), उप कप्तान मोहम्मद मेराज (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु),शिवम सिंह नेगी (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु) , मुकुल कटारिया (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु), मयंक (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु) मधुर(अल्प दृष्टिबाधित), गंभीर गोल गाइड (अल्प दृष्टि बाधित) एवं सेंटर कोच-मोहम्मद शाहरुख (स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट) तथा टीम कोच सूरज सिंह (स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट)* उपस्थित रहे। इस दौरान विगत 15 दिन से *जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून* के सौजन्य से आयोजित 15 दिवसीय ब्लाइंड फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के बारे में जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत मेहरा ने प्रांत प्रचारक जी के समक्ष खिलाड़ियों की कौशल तथा उनकी उपलब्धियों का विवरण दिया जिस पर प्रांत प्रचारक जी ने सभी खिलाड़ियों को विजय होने के लिए तथा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया। अनंत मेहरा ने बताया उत्तराखंड में दृष्टिबाधितों के लिए एक खेल एकेडमी का होना नितांत आवश्यक है जिस हेतु सरकार एवं सामाजिक संस्थाएं मिलकर प्रयास करें तो अवश्य ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा दिव्यांगजन सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस ओर विशेष कदम बढ़ा रही है और शीघ्र अति शीघ्र उत्तराखंड में ब्लाइंड स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ किया जाएगा । इस और जन सामान्य एवं व्यापारी गण का तथा बड़े-बड़े व्यवसाय करने वाले सज्जनों का क्षेत्र में आ गया ना नितांत आवश्यक है उन्हें भी इस विशेष क्षेत्र में अपना समय तन मन धन के साथ देना चाहिए तभी अन्य देशों के समान भारत में भी दिव्यांग जनों के खेलों को सम्मान एवं जगह प्राप्त होगी। एकेडमी बनाने के लिए जनसामान्य के साथ-साथ सरकार से उन्होंने उचित स्थान एवं भूमि की भी अपेक्षा की है। तथा हमारे दृष्टिहीन दिव्यांगजन महिला वर्ग भी इस प्रकार के सभी खेलों में बढ़-चढ़कर निडर होकर एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जो हमारे उत्तराखंड की छवि को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाएगा।

No comments:

Post a Comment