*आरएसएस हरिद्वार की वीर सावरकर शाखा के बाल स्वयंसेवकों ने मनाया शरद पूर्णिमा कार्यक्रम*
हरिद्वार 25 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हरिद्वार नगर में कनखल मंडल की गुरुबक्श विहार के पार्क में लगने वाली वीर सावरकर शाखा के बाल स्वयंसेवकों ने शरद पूर्णिमा कार्यक्रम दिनांक 23 अक्टूबर शाम 5 बजे धूम धाम से मनाया गया! कार्यक्रम के अयोजन के निमित्त स्थानीय बाल स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर दो मुट्ठी चावल और पांच रुपया शुल्क भी लिया! उसके बाद सबके लिए खीर बनायीं गयी! 100 से अधिक बाल स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों के परिवार की उपस्थिति में श्री पदम सिंह, क्षेत्र प्रचार प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुबक्श विहार निवासी श्री तरुण वालिआ जी ने की!
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्यशिक्षक नमन जी ने शाखा लगा कर की, जिसमे गणगीत के बाद एकल गीत बाल स्वयंसेवकों के द्वारा ही हुआ! मंचासीन अधिकारीओं का परिचय शाखा कार्यवाह देवांश जी ने कराया! श्री पदम् जी ने कहा कि हम सबको वीर सावरकर जी के विषय में जानकारी लेनी चाहिए, समाज में अच्छे से व्यवहार करना संघ के स्वयंसेवकों की पहचान है, उन्होंने शरद पूर्णिमा और महर्षि बाल्मीकि जी के महत्त्व के विषय में भी जानकारी दी!
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री तरुण वालिया
जी ने कहा कि हमारा सबका ये कर्त्तव्य है की हम अपने समाज और धर्म के प्रति सजग रहे और सबको जागरूक रखें!
बाद में सभी ने सपरिवार खीर खायी और शरद पूर्णिमा और महर्षि बाल्मीकि जी के विचार को आगे ले जाने के प्रण के साथ अपने अपने घर को प्रस्थान किया!
कार्यक्रम में आरएसएस के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे, मुख्या रूप से डॉ प्रेमचन्द शास्त्री, पूर्व राज्यमंत्री, उत्तराखंड, श्री रमेश जी नगर प्रचारक, श्री अनुराग वत्स, नगर कार्यवाह, श्री रतन लाल जी, नगर बौद्धिक प्रमुख, श्री राजेश अग्निहोत्री जी, मंडल कार्यवाह, श्री ओमदत्त जी, श्री मनोज पाल जी, सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख, सती शाखा से श्री अंकुर राजपूत जी, श्री प्रदीप जी, श्री राहुल वत्स जी, अर्पित जी, सह मंडल कार्यवाह, स्थानीय पार्षद श्री शुभम मैंदोला जी, मिंटू राणा जी, श्री संजीव जखमोला जी, शाखा की पूरी टोली, शुभम धिमान जी, अराध्या जी, अंकुर कुश जी, सौरभ सारस्वत जी विशेष रूप से उपस्थिर रहे!
No comments:
Post a Comment