स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर हरिद्वार को रोटरी क्लब डिवाइस ऋषिकेश में भेंट किया फर्नीचर

 रोटरी क्लब डिवाइस ऋषिकेश ने स्वामी नित्यानंद सरस्वती विद्या मंदिर को भेंट किया फर्नीचर 

शीघ्र ही विद्यालय प्रांगण में स्थापित करेगा संगीत कक्ष


हरिद्वार 25  अक्टूबर (अमर शदाणी   संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  उत्तरी हरिद्वार में विद्या भारती की एकमात्र संस्था स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  को सहयोग प्रदान करते हुए रोटरी क्लब डिवाइस ऋषिकेश की अध्यक्ष रोटेरियन यामिनी कौशल एवं रोटेरियन विभा सिंह ,रोटी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष  डॉ रवि कौशल एवं  गोपाल सिंह ने सहायक गवर्नर रोटेरियन पंकज पांडे  की प्रेरणा से स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को दीपावली पर फर्नीचर उपहार  के रूप में भेंट कर विद्यालय का सहयोग प्रदान किया ।विद्यालय समिति के अध्यक्ष स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज ने रोटरी क्लब डिवाइस ऋषिकेश एवं रोटरी क्लब ऋषिकेश के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग करने की अपेक्षा प्रकट की स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हरिद्वार के प्रधानाचार्य अशोक चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के निर्धन बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृतिसे ओत -प्रोत शिक्षा प्रदान करता है और पूर्णता समाज के सहयोग से ही संचालित होता है ऐसे में समाज से मिलने वाला प्रत्येक सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है रोटेरियन यामनि कौशल ने अपने आशीर्वचन में बच्चों के लिए दीपावली की शुभकामनाएं प्रकट करते हुए उन्हें शीघ्र ही गीत संगीत सिखाने के लिए संगीत कक्ष खोलने का भी आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि गीत संगीत मां सरस्वती की साधना का एक माध्यम है और उन्हीं की कृपा से साधक संगीत की साधना कर सकता है ।इस हेतु विद्यालय के  प्रांगण में ही शीघ्र ही संगीत शिक्षा के लिए कक्ष स्थापित किया जाएगा, जिसका बच्चों ने तालियां बजाकर स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।




No comments:

Post a Comment