देहरादून 24 अक्टूबर (अनंत मेहरा प्रदेश प्रचार प्रमुख सक्षम)
जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आयोजित 15 दिवसीय उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आज प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी के सानिध्य में समापन हुआ।*
प्रांत प्रचारक जी ने सभी दृष्टिहीन खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने संगठन के बारे में खिलाड़ियों को अवगत कराया एवं उनका मार्गदर्शन किया।
सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल में विजई होने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सेवा भारती के जन संपर्क प्रमुख हेम पांडे जी उपस्थित रहे। तथा अन्य विद्यार्थी जनों ने भी दृष्टिबाधित दिव्यांगजन फुटबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सम्मान दिया
सभी खिलाड़ियों ने प्रांत प्रचारक जी से मिलकर खुशी जाहिर की और उन्होंने संगठन को देश के लिए जिस प्रकार सेवा का कार्य कर रहा है उसी प्रकार हम खिलाड़ी भी देश के लिए कुछ अवश्य करेंगे।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रांत प्रचारक जी को अवगत कराया कि उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम 25 तारीख प्रातः चेन्नई के लिए रवाना हो जाएगी तथा 3 नवंबर को पुनः देहरादून में वापसी करेगी।
इस दौरान विगत दिवसों में हमारे 5 वा राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों ने नरेश नयाल खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून एवं सहायक कोच भारतीय दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम के सानिध्य में ब्लाइंड फुटबॉल के गुर सीखें। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिभाग कर रही टीम में मुख्य रूप से पूर्णतः दृष्टिहीन पांच खिलाड़ी क्रमशः शोवेंदर, मयंक जोशी, मुकुल कटारिया, मोहम्मद मेराज, शिवम सिंह नेगी जबकि एक खिलाड़ी दृष्टिबाधित मधुर पवार गोलकीपर के रूप में एवं गोल गाइड सूरज भौतिक चिकित्सक तथा कोच मोहम्मद शाहरुख भौतिक चिकित्सक रहे हैं। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने बताया उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम पांचवी राष्ट्रीय दृष्टिहीन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार हो चुकी है और अब हमारे बेहतरीन खिलाड़ी अपने कौशलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ।
इस दौरान उन्होंने बताया इस टीम में 2 खिलाड़ी सोविंदर एवं शिवम सिंह नेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिहीन फुटबॉल खेल चुके हैं जबकि अन्य खिलाड़ी भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैदान में उतर रहे हैं हमारा मुख्य उद्देश्य हमारे दृष्टिहीन दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास में ब्लाइंड फुटबॉल का महत्व आम जनमानस को बताना है और उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन समस उत्तराखंड में इस विशेष क्षेत्र में कोच के प्रशिक्षण भी अवश्य दे रही है
आज की विशेष प्रशिक्षण के दौरान नरेश नयाल खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान ने बताया ब्लाइंड फुटबॉल न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अवसर है अपितु सामान्य क्षेत्र में खेल प्रशिक्षकों के लिए भी यह महत्वपूर्ण अवसर है हमारे खिलाड़ी निरंतर तैयार हो रहे हैं और अवश्य ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वह उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव निरुपमा सूद ने ब्लाइंड फुटबॉल टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सभी ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ियों को समाज में आगे लाना है और उनकी इस प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को आम समाज को दिखाना है
उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन इससे पूर्व में 2018 में खेले गए नेशनल चैंपियनशिप ब्लाइंड फुटबॉल में प्रतिभाग करने के लिए कोच्चि जा चुकी है एवं सेमी फाइनल खेलने में अग्रणी रही।
परम आदरणीय श्री नरेश दयाल जी खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं मुख्य कोच उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा एवं मुख्य सचिव निरुपमा सूद जी की उपस्थिति में
उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन की पांचवी राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु घोषित टीम।
१.सोविंदर (कप्तान)
२.मौहम्मद मेराज (उप-कप्तान)
३.शिवम नेगी
४.मुकुल कटारिया
५.मधुर (गोलकीपर)
६.गंभीर (गोल गाइड)
७.मोहम्मद शाहरुख (सेंटर कोच)
८.सूरज सिंह (टीम कोच)
No comments:
Post a Comment