लघु व्यपारिक सेवा समिति ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

 लघु व्यपारिक सेवा समिति ने मेयर से उच्चत्तम न्यायालय के आदेशो का पालन करने को कहा 

लघु व्यपारिक सेवा समिति ने चित्रा टाकीज़ के समाने से उजाडे गए खोखा धारको को नगर निगम क्षेत्र में बसाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंप। 

हरिद्वार 1जुलाई  चित्रा टाकीज़ के समाने से वर्ष 2010 में उजाडे गए खोखा धारको ने मेयर अनीता शर्मा से मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए नगर निगम क्षेत्र में बसाने की मांग की। बताते चले कि वर्ष 2010 में सुप्रीम कोर्ट के विकल्प देने के बाद  खोखे हटाने के आदेशो के बावजूद जबरन हटा दिया था तब से ये खोखे वाले बेरोजगार भटक रहे हैं। आज लघु व्यपारिक सेवा समिति के पदाधिकारीयो के साथ उजाडे गए खोखा धारको ने मेयर अनीता शर्मा से मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए नगर निगम क्षेत्र में बसाने की मांग की इस अवसर पर विकास चन्द्रा, गौरव कालरा, कमल नरूला, संजय वर्मा, बलबीर चौहान, सहित उजाडे गए खोखा धारक उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...