ही भारतीय संस्कृति


 हमारे सनातन धर्म में निर्जीव वस्तु का भी सम्मान होता है  | 49 किलो की  मीरा बाई चानू पहले प्रणाम करती है फिर उठा लेती है 202 किलो | अपनी पुरानी सनातन परंपरा में द्रौपदी स्वयंवर में करण और अर्जुन ने,  सीता के स्वयंवर में भगवान श्रीराम ने और ऐसे अनेकों उदाहरण है जब कि हम निर्जीव वस्तुओं को भी अपनी पूजा पद्धति के द्वारा सम्मान देते हैं और फिर उन से काम लेते हैं ।। 

सनातन धर्म में दशहरे पर सभी औजारों की भी पूजा की जाती है ।। यही सनातन हिन्दू परम्परा है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...