Subscribe To
भाजपाईयो ने मनायी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
हरिद्वार 6 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए संचालन महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर चलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से देश भर में सेवा के विभिन्न प्रकल्पो पर कार्य कर रही है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देशभर में सेवा कार्य कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम किया है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 1901 में हुआ आप शुरू से ही एक प्रखर वक्ता एवं देशभक्त रहे वीर सावरकर के राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर हिंदू महासभा में शामिल हुए धर्म के आधार पर देश के विभाजन के आप प्रबल विरोधी रहे नेहरू मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री के रूप में आपको काम करने का मौका मिला लेकिन नेहरू की पाकिस्तान परस्त नीतियों के कारण राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर इस समय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक गुरु गोलवलकर जी से विचार विमर्श के उपरांत 1951 में भारत में एक नए राष्ट्रवादी राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ का गठन किया। नेहरू एवं मुस्लिम लीग की मिलीभगत से पूरा बंगाल पाकिस्तान को देने की चाल के खिलाफ एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन किया। जिस कारण आधा बंगाल भारत में रहा। उस समय जम्मू कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 एवं 35A को समाप्त करने की वकालत की उस समय की परिस्थितियों में देश के अन्य राज्यों के लोगों को कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की व्यवस्था लागू थी। जिसको समाप्त करने के लिए एक बहुत बड़ा आंदोलन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में चलाया गया। और उस समय विचार परिवार के सभी कार्यकर्ताओं ने एक उद्घोष किया कि एक देश में दो निशान, दो विधान ,दो प्रधान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे इसी को लेकर 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर गए उस समय की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में नजरबंदी के दौरान ही उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु से उपजे आक्रोश के कारण नेहरू सरकार ने तत्काल ही वहां से परमिट व्यवस्था को समाप्त किया। लेकिन धारा 370 एवं 35A को जारी रखा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 ,35 Aको समाप्त कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम किया है आज के इस अवसर पर हम सब कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और मोदी जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देंगे। गोष्ठी में जिला महामंत्री आदेश सैनी ,जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा ,संदीप गोयल ,अंकित आर्य ,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा ,आशु चौधरी, मनोज पवार जिला कोषाध्यक्ष विजय चौहान, आईटी प्रभारी सुशील रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, महिला मोर्चा महामंत्री रीमा गुप्ता, राव जमीर अल्पसंख्यक मोर्चा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Featured Post
आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव
हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment