देहरादून 19 जून (अनंत प्रकाश मेहरा)
*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आज एक ई- संगोष्ठी दिव्यांग अभिभावक संघ तथा उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।*
बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों के सर्वांगीण पुनर्वास हेतु विभिन्न समस्याओं का निदान एवं मुख्य रूप से दिव्यांगजन विशिष्ट परिचय पत्र बनवाने संबंधित बातों से अवगत कराना था।
इस दौरान पछवा दून विकलांग अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सैनी ने दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन परिचय पत्र, दिव्यांगजन पुनर्वास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा एवं इस क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए।
बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने दिव्यांग जनों से संबंधित योजनाओं एवं मुख्य रूप से वर्तमान में कोविड वैक्सीनेशन तथा विशिष्ट दिव्यांगजन परिचय पत्र पर चर्चा की एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से दिव्यांग जनों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने की बात कही।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि जनपद देहरादून के सभी दिव्यांग जनों को शीघ्र अति शीघ्र कोविड वैक्सीनेशन तथा यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। अभी तक दिव्यांग जनों को 5 शिविरों के माध्यम से दो विकास खंडों में वैक्सीनेशन करा पाए हैं शीघ्र ही सभी छह विकास खंडों में वैक्सीनेशन एवं विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे। दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के माध्यम से देश भर में कहीं भी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे एवं कहीं भी अपना इलाज कराने में भी सक्षम हो पाएंगे। जिसके लिए जरूरी है कि सभी दिव्यांगजन शीघ्र अति शीघ्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, देहरादून द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन 8630761086 पर संपूर्ण जानकारी के साथ संपर्क करें।
कोरना के दृष्टिगत यह प्रक्रिया हेल्पलाइन के माध्यम से पूर्ण की जा रही है शीघ्र अति शीघ्र समस्त जनपद देहरादून के जनप्रतिनिधि पार्षद,सभासद,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान,ब्लाक प्रमुख आदि के साथ समन्वय कर शिविर आयोजित कर विशिष्ट दिव्यांगजन परिचय पत्र बनवाने में सहयोग लिया जाएगा। जिससे उनके क्षेत्र में कोई भी दिव्यांगजन बिना विशिष्ट दिव्यांगजन परिचय पत्र के ना रह जाए।
अनंत मेहरा ने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र न केवल उपकरण एवं कृत्रिम अंग आदि की व्यवस्था करेगा अपितु दिव्यांग जनों के लिए शीघ्र दिव्यांगता हस्तक्षेप एवं पहचान शिविर,अभिभावक परामर्श, चिकित्सा व्यवस्था, वाक् चिकित्सा,भौतिक चिकित्सा, मनोचिकित्सा,दिव्यांग जनों का असेसमेंट एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण,स्वरोजगार एवं दिव्यांगजन विवाह परामर्श आदि की भी व्यवस्था कर रहा है। जिसका लाभ प्रत्येक दिव्यांगजन को अवश्य मिलेगा।
प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को दिव्यांग अभिभावक संगठन एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के साथ दिव्यांग जनों के पुनर्वास संबंधित चर्चा हेतु संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शीघ्र अति शीघ्र 50 से 100 दिव्यांग जनों के स्वरोजगार के लिए तैयार कर रहा है योजना।
इसके अतिरिक्त समय-समय पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा स्वरोजगार हेतु दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं से संबंधित परामर्श, दिव्यांग अधिकारो तथा समाज मे समावेशन को लेकर भारतीय सांकेतिक भाषा तथा दृष्टिबाधित ओ द्वारा प्रयोग की जाने वाली ब्रेल लिपि का प्रचार प्रसार के साथ विशेष खेलो का प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था भी कराएगा । जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के नोडल पदाधिकारी अनंत मेहरा ने बताया उन्होंने अभी राष्ट्रीय दृष्टि बाधित जन सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास से मिलकर विभिन्न दिव्यांग जनों के हितार्थ योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं उन योजनाओं का लाभ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से दिव्यांग जनों को पहुंचाने के लिए भी सहमति बनाई। इसी क्रम में शीघ्र अति शीघ्र राष्ट्रीय बहु दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान चेन्नई से भी समन्वय स्थापित कर बहु दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाएगा।
बैठक में दिव्यांगजन अभिभावक के साथ सभी दिव्यांग जनों ने अपने-अपने समस्याओं को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समक्ष रखा जिनमें उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन की के अध्यक्ष अमित डोभाल नीरजा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीरजा गोयल दिव्यांगजन समिति जीवनगढ़ के अध्यक्ष अफजल बेग, उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सचिन बढेरा, मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान के उपाध्यक्ष अपूर्ण नौटियाल,सक्षम की ऋषिकेश महिला प्रमुख ललिता उनियाल, ऋषभ प्रकाश विशेष शिक्षक,सुनीता सैनी विशेष शिक्षक,मनु जोशी,शहनाज अली, दीपक कुमार, मनु जोशी, ऐश्वर्य रावत, सोमपाल, सुनीता सैनी, रजनी मेहता, उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर,निरूपमा सूद-विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र समन्वयक जिला देहरादून एवं अध्यक्ष- दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट ,मनोचिकित्सक सलोनी आनंद अरोड़ा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment