हरिद्वार 20 जून ( विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) त्रिपुरा योग आश्रम में गंगा दशहरा के अवसर पर स्वामी नरसिंघा नंद सरस्वती महाराज के संयोजन में एंव स्वामी केशवानंद महाराज के सानिध्य में ओंकारेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक गंगा पूजन , हवन किया गया एवं त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर गंगा पूजन एवं अनुष्ठान किया गया। स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज इन दिनों गम्भीर रूप से बिमार हो जाने के पश्चात स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर देश विदेश में रहने वाले शिष्य निरंतर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं
गोविंद कृपा परिवार पूज्य स्वामी जी के शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
No comments:
Post a Comment