देहरादून /हर्बटपुर 20 जून (अनंत प्रकाश मेहरा)
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र- देहरादून एवं उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक ई-प्रतियोगिता का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के मुख्य कार्यालय हरबर्टपुर देहरादून से किया गया।
प्रतियोगिता का शीर्षक "Let's check our knowledge on Blind Sports"रहा।
प्रतियोगिता में न केवल दिव्यांगजनो अपितु सकलांग जनों के लिए भी स्थान रखा गया था। 08 दिव्यांग राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि डॉ इंदु शेखर जयसवाल (दृष्टि बाधित जन)-वैज्ञानिक सीएसआईआर,आईआईपीएम,देहरादून ने अपने वक्तव्य में कहा दिव्यांग जनों के खेल को लेकर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून की यह अनूठी पहल अवश्य ही सफलता प्राप्त करेगी एवं दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नवीन सिंघल प्रोफेसर डीआईडी यूनिवर्सिटी ने बताया उत्तराखंड ब्लाइंड स्पॉर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल विशेष खेलों का विस्तार होगा अपितु दिव्यांगजनो का मुख्य धारा में शामिल होने की दिव्यांग अधिकार अधिनियम के मुख्य उद्देश्य की भी प्राप्ति होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका क्विज मास्टर नरेश नयाल-सहायक कोच भारतीय दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम एवं खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून तथा पंकज राणा-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तराखंड दृष्टिबाधित फुटबॉल एवं भारतीय दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम के कप्तान की रही।
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय शूटर खिलाड़ी दिलराज कौर, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी, रितिक कुमार,सोनम दयाल, मोहम्मद लुकमान,अंकित यादव,राहुल कुमार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु सुनीता सैनी ऋषभ प्रकाश तथा दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट एवं मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज् के प्रशिक्षु ऐश्वर्य जैन, ऐश्वर्य रावत मनीष यादव, आशुतोष गुप्ता आदि प्रतिभागी जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालक अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए बताया प्रथम स्थान शिवम सिंह नेगी, द्वितीय स्थान रितिक कुमार जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद लुकमान रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए पुरस्कार राशि 1500/- रुपए ₹1000/- एवं ₹500/- एवं सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए।
अनंत मेहरा ने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र निरंतर दिव्यांग जनों के सर्वांगीण पुनर्वास के अंतर्गत दिव्यांगजन विशेष खेल,विशेष आवश्यकताएं, स्वरोजगार,दिव्यांगजन महिला सशक्तिकरण एवं अधिकार तथा दिव्यांगजन सम्मान पर निरंतर कार्य कर रहा है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन को पूर्ण रूप से मुख्यधारा में शामिल करते हुए समावेशन की प्रक्रिया को तीव्र गति देते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए निरुपमा सूद समन्वयक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने बताया शीघ्र अति शीघ्र दिव्यांगजन महिलाओं के लिए सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें दिव्यांगजन महिलाओं की विभिन्न समस्याओं एवं कौशल विकास पर चर्चा की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment