आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज को षोडशी पर दी गई श्रद्धांजलि

 गुरूदेव की आध्यात्मिक चेतना सदैव करती रहेगी मार्गदर्शन:-राजेश अंगिरा 


आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज को उनकी षोडशी पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि 


हरिद्वार 17 म ई श्रीसिद्धाश्रम के परमाध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज की षोडशी श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। ब्रह्मलीन गुरूदेव पुष्प नंदन महाराज के परम शिष्य राजेश अंगिरा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तजनो ने उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित कर ब्रह्मलीन गुरूदेव श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर उनके परम शिष्य राजेश अंगिरा ने कहा कि गुरू देव की आध्यात्मिक शक्ति, चेतना और उनकी गुरु सत्ता सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। उनहोने कहा कि गुरू देव भले ही हमारे मध्य स्थूल रूप में उपस्थित नहीं है लेकिन वे सूक्ष्म रूप में सदैव हमारे साथ रहेंगे और आश्रम की व्यवस्था पूर्व की भाँति उनके ही सानिध्य में संचालित होती रहेगी, हम गुरु भाई बहन गुरुदेव के विनम्र सेवक बन कर व्यवस्था के संचालन में सहयोग करते रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने लगाया कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर

बजरंगदल के चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ  कांवड़ यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति का प्रकटीकरण – अनुज वालिया  हरिद्वार 20 जुलाई ...