भुवन गुणवंत हैं सक्षम के नायक

 भुवन गुणवंत का जीवन है प्रेरणादायक( डा0 संतोष क्रियलेती   राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सक्षम


हरिद्वार नेत्र कुम्भ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं दुर्घटना के कारण दिव्यागं हुए भुवन गुणवंत उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो जीवन में आई दुसवारीयो के कारण हिम्मत हार जाते हैं। दुर्घटना में अपने दोनों पैर गवाने वाले भुवन गुणवंत पैराआलम्पिक खिलाड़ी है और अपने कृत्रिम पैरो पर खडे हो कर सक्षम के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे दिव्यांग जन सक्षम के नायक है और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...