विष्णु महायज्ञ

   रायवाला/हरिपुर  कलाँ  5 अप्रैल (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


ब्रह्मलीन स्वामी अखंडा नंद जी महाराज, स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि की महाराज एवं साकेतवासी स्वामी नारायण दास जी महाराज की  पावन स्मृति में हरिपुर मे संतसेवी, धर्मप्रेमी विक्रमजीत एवं सुदर्शना अहलुवालिया शास्त्रोउपासक आचार्य डा0 चन्द्रभूषण मिश्र के संयोजन में 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन करने जा रहे हैं। उपरोक्त जानकारी यज्ञ के आचार्य प0 गणेश नारायण ने प्रदान करते हुए बताया कि विकास अहलुवालिया, शबनम एवं सुजीता अहलुवालिया इस विष्णु महायज्ञ के यजमान है जिसका शुभारंभ मंगलवार को होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने लगाया कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर

बजरंगदल के चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ  कांवड़ यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति का प्रकटीकरण – अनुज वालिया  हरिद्वार 20 जुलाई ...