भोगपुर मंडल में हुआ स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत


  पथरी /हरिद्वार  27 मार्च (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)    हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के भोगपुर मंडल के अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी और फूल गढ़  क्षेत्र के वरिष्ठ  भाजपा नेता भगत जी के संयोजन में  ग्राम घिस्सुपुरा, टिहरी विस्थापित पथरी, शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़, गोविंदगढ़,भोगपुर, टांडा भागमल, टांडा मजादा, बाडीटीप में    भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन ने अपने विधायक और मंत्री बने स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया।  स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता से मिले  प्यार, समर्थन,  के प्रति आभार प्रकट किया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...