आल इंडिया मोटर्स ट्रांस्पोर्टो काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने किया स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत

 हरिद्वार 19 मार्च  ( रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


आल इंडिया मोटर काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने नव नियुक्ति राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना विकास, चीनी उद्योग मंत्री बनने पर बँधाई दी इस अवसर आर एस मान, सरदार हरमोहन सिंह, सरदार तेजा सिंह, सहित ट्रांस्पोर्टो के प्रति निधी उपस्थित रहे। स्वामी यतीश्वरानंद ने बँधाई देने वालो का आभार प्रकट किया और सभी  धर्मो के मानने वालो को साथ लेकर चलने और सभी के हितो का ध्यान रखने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...