मातृ सदन जा कर स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद ने स्वामी शिवानंद के आंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन

 हरिद्वार 14 मार्च  (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य   स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज देर शाम  मातृ सदन पहुंचे। उन्होंने गुरुदेव स्वामी शिवानन्द जी महाराज का दुशाला उढा कर सम्मान किया और उनके द्वारा गंगा जी के लिए किए जा रहे सत्याग्रह तप को सम्पूर्ण समर्थन प्रदान किया और 



साध्वी पद्मावती को भी आशीर्वाद  दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपायों ने कांवरियों का किया पुष्प वर्षा कर अभिनंदन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा हरिद्वार, 21 जुलाई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकराचार...