हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वामी कैलशा नंद ब्रह्मचारी जी महाराज का पावन जन्मोत्सव

 दक्षिण काली मंदिर पीठाधिश्वर स्वामी कैलशा नंद ब्रह्मचारी जी महाराज का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पावन जन्मोत्सव 

हरिद्वार 1 जनवरी (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) तीर्थ नगरी हरिद्वार मे दक्षिण काली मंदिर पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलशा नंद ब्रह्मचारी जी महाराज का पावन जन्मोत्सव कनखल स्थित आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार का जन्मोत्सव स्वामी कैलशा नंद ब्रह्मचारी जी महाराज के भक्तो के लिए एक नयी खुशी लेकर आया है स्वामी कैलशा नंद ब्रह्मचारी जी महाराज 14 जनवरी को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित होने वाले हैं, इस कारण ये दिन भक्तजनो के लिए विशेष दिन बन गया। पूज्य लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, नगर निगम हरिद्वार मे भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जौली, नगरपालिका  शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा, समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा सहित गणमान्य लोगों ने स्वामी कैलशा नंद महाराज को जन्मदिन की बँधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...