Subscribe To
अपनी सभ्यता और संस्कृति को संजो कर रखना चाहिए :- म0म0 स्वामी कपिल मुनि। हरिद्वार 9 नवम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) पूर्वाचल उत्थान संस्था की सिडकुल इकाई के गठन समारोह के मुख्य अतिथि हरेराम आश्रम, कनखल के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा करने से ही व्यक्ति की रक्षा होती है। हमारी संस्कृति में सदैव कर्म को प्रधानता दी गई है। परदेश में रहकर भी अपने रीति रिवाज, संस्कार,की रक्षा करने वाले लोग सदैव वंदनीय और पूजनीय होते होते हैं। वह पूर्वांचल उत्थान संस्था की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपनी जन्मभूमि से दूर रहकर भी अपनी परंपराओं का शानदार तरीके से निर्वहन किया है। वे इस संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी, सिडकुल के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महंत आलोक गिरी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साधुवाद देते हुए के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्वांचल उत्थान के साथ उनका पुराना नाता है। वे संस्था की ओर से किए जाने वाले सभी कार्यों में प्रमुख रूप से भाग लेते आए हैं। छठ पर्व के दृष्टिगत बहादराबाद में गंग नहर पर घाट निर्माण को लेकर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने कुंभ मेला निधि से घाट बनवाने के लिए अथक प्रयास किया था। परंतु करोना महामारी के चलते अधिकांश बजट लैप्स होने के चलते हैं वर्तमान में घाट बनवाने में सफल नहीं हो सके। लेकिन भविष्य में घाट को बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा संस्था द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में उनका भरपूर सहयोग एवं समर्थन रहेगा। ज्वालापूर विधायक सूरेश राठौड़ के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत करने पहुंची उनकी धर्मपत्नी ने भी संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्था की ओर से कनखल इकाई के अध्यक्ष काली प्रसाद शाह सहित पूरी कार्यकारिणी का भी स्वागत किया गया । कार्यक्रम में भोजपुरी गायक संतोष यादव ने लोकगीतों की तान छेड़ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक वीके त्रिपाठी के प्रयासों की प्रशंसा की। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा नवनियुक्त अध्यक्ष बीएन राय एवं राकेश शर्मा सहित पूरी कार्यकारिणी का स्वागत किया।
Featured Post
कांवड़ियों की सेवा के लिए श्री मानव कल्याण आश्रम में शुरू हुआ अन्न क्षेत्र
कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती श्री ललि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment