विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने पुनः रोपित किये अशोक के पौधे :-अवनिश जिंदल हरिद्वार 4 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विकास कॉलोनी में राम घाट के सामने पार्क में विकास कॉलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट (रजि) द्वारा अशोक के पेड़ लगवाये गए थे , जिसमे से कुछ पेड़ घास कटिंग करवाते समय मशीन द्वारा कट गए थे आज उन पेड़ो की जगह नए पेड़ समिति द्वारा लगवाये गए जिसमें समिति के कई पदाधिकारियों ने श्रमदान करा |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...