कर्ण प्रयाग 20 अक्टूबर (सुभाष चमोली संवाददाता गोविंद कृपा कर्ण प्रयाग) जोशी मठ जाते समय गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री समीर मिश्रा और मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस अवसर पर कर्णप्रयाग नगर पालिका के सभासद सुभाष चमोली मंडल महामंत्री चेतन मनोडी जनपद सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी पूर्व महामंत्री पंकज डिमरी मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला संयोजक रमेश आदि उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...