Subscribe To
बीमारी से दूरी तथा बीमार से सहानुभूति है जरूरी: डाॅ. बत्रा कोविड-19 की रोेकथाम हेतु दिलायी गयी शपथ हरिद्वार 09 अक्टूबर, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाये जाने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड डाॅ. कुमकुम रौतेला द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से कार्य कराये जाने की अपेक्षा के दृष्टिगत आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाविद्यालय में समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु शपथ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा दिलायी गयी तथा शपथ-पत्र भरवाकर हस्ताक्षर भी करवाये गये। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव है, इसके लिए दो गज की दूरी बनाये रखना तथा मास्क का प्रयोग एक बड़ा हथियार है। डाॅ. बत्रा ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिया कि हमें नियमित तौर पर दिन में कई बार साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सैकण्ड तक अवश्य धोना चाहिए तथा सैनिटाईजर का प्रयोग करना चाहिए। डाॅ. बत्रा ने आह्वान किया कि बीमारी से दूरी बनाये रखें तथा बीमार व्यक्ति के प्रति सहानुभूति अवश्य रखें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी का आह्वान करते हुए सुझाव दिया कि अगर आपको बुखार, खांसी है या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरन्त चिकित्सक से मिलें। चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करने से बीमारी को शुरूआत में ही इस वायरस से निजात मिल सकती है। इसको छुपाने का प्रयास आप, परिवार और समाज के लिए घातक हो सकता है। शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार अरोड़ा, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, संजय कुमार यादव, विष्णु कान्त, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, वैभव बत्रा, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, होशियार सिंह चैहान, अशोक चौहान, आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर सहित काॅलेज के मोनिका, काजल,मिताली भाटिया, सोनिया, पूजा, मानस चमोली आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
Featured Post
कावड़ मेले में जल पुलिस, एनडीआर एफ,आर्मी तैराक दल आदि ने बचाई 129 कांवरियों की डूबने पर जान
सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीईजी आर्मी तैराक दलों द्वारा 129 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर किया उत्कृष्ठ कार्य हरिद्वार 26 जुलाई जि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment