रायसी/लक्सर 25 सितम्बर (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर) प्रखर विचारक, राष्ट्र सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती पर लक्सर के रायसी ग्राम में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राहुल गोयल के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय को भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। जन्म जयंती का कार्यकर्म वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गोयल के अवास पर। आयोजित हुआ जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्बोधन प्रसारण सुना और पुष्पांजलि दी। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गोयल, चंदकिरण चौधरी धरेन्द्र् सैनी व् प्रमोद शर्मा मण्डल उपाध्यक्ष राहुल गोयल, गोपाल ,: सुधीर विश्व्कर्मा ,मनीष चौधरी ,सयोंजक सोमवीर् ठाकुर सोनू भारद्वाज, रूचिन सैनी आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...