राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में बी. ए.,बी. एस- सी तथा बी. कॉम प्रथम वर्ष की सत्र 2020-2021 में प्रवेश हेतु प्रथम मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट www.gpgcraipur.ac.in पर जारी कर दी गई।कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी ने बताया कि प्रवेश 15 सितम्बर से प्रारंभ कर दिए जाएंगे। प्रवेशार्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट और टीसी, सी. सी ,हाईस्कूल,इंटरमीडिएट की अंकतालिका तथा अन्य आवश्यक प्रमाणपत्रो को तिथिवार साथ लेकर आए।इस अवसर पर प्रवेश समिति के संयोजक एवम सदस्य प्रोफेसर अरुण कुमार अग्रवाल वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर वी. पी.श्रीवास्तव ,डॉक्टर सरिता तिवारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...