Subscribe To
हरिद्वार 14 सितम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 70 वा जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ।आज सेवा सप्ताह के प्रथम दिन भाजपा मंडल हरिद्वार ने दुधाधारी चौक पर वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वास्तव में भारतवर्ष का विकास करने के लिए आए है ,चीन हो या पाकिस्तान सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है । पिछले 6 वर्षों में भारत ने न केवल देश में अपितु पूरी दुनिया में एक कीर्तिमान स्थापित किया है जिसका श्रेय पूर्णता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और उनकी नीतियों को जाता है मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि आज से प्रारंभ हुआ यह सेवा सप्ताह 20 सितंबर को समाप्त होगा जिसमें रक्तदान फल वितरण गरीब बस्तियों में सेवा कार्य जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे भाजपा मंडल मां गंगा से प्रार्थना करता है कि देश के सचिव प्रधानमंत्री शतायु हो और वह इसी प्रकार भारत का नेतृत्व करते रहे भाजपा मंडल हरिद्वार के उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ,सुंदर शर्मा, सीताराम बड़ौनी ,महामंत्री तरुण नैयर, सचिव देव सोनी, रवि चौहान, युवा मोर्चा के महामंत्री चंद्रकांत पांडे, अमित वर्मा, चौधरी जगत सिंह एवं मीडिया प्रमुख विकल राठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । वीरेंद्र तिवारी, दिनेश पांडे सुंदर शर्मा ,सीताराम बड़ौनी , ने कहा की माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह भारत की विकास को गति प्रदान कर रहे हैं उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की तथा सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की यह सेवा सप्ताह दिए कार्यक्रम के अनुसार भव्यता से मनाया जाए ।आज बरगद, पीपल , बेल आदि के वृक्ष राठी चौक पर लगाए गए । वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार।
Featured Post
दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस
* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती* हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment