भोग विलास में रहने वाला व्यक्ति अंत में दुःख ही पाता है : केशवानंद -श्रीमद्भागवत कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु हरिद्वार।हरिद्वार 12 सितम्बर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार के रामगढ़ स्थित श्रीगरीबदास परमानन्द आश्रम में श्राद्ध पक्ष में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथाव्यास महंत केशवानंद महाराज के श्रीमुख से कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये। इसके साथ ही श्रद्धालु भजनों पर झूमकर बांके बिहारी की भक्ति में लीन नजर आए। शनिवार को कथा का श्रवण कराते हुए कथाव्यास महंत केशवानंद महाराज ने कहा कि इस संसार में बड़ा हो या छोटा अपनी मृत्यु कोई नहीं टाल सकता। चाहे रोड पर अपनी पूरी जिंदगी काटने वाला कोई दीनहीन हो, चाहे महलों में रखकर कोई राजा अपना पूरा जीवन जी रहा हो। बावजूद इसके दोनों में समानता है की मृत्यु दोनों को ही आनी है, दोनों इसे टाल नहीं सकेंगे। महाराज जी ने कहा की सिंकंदर ने जब सारी दुनिया जीत ली थी और जब जीतने के बाद जब वे अपने घर गया तो मृत्यु करीब थी उसकी। मरने से पहले वे अपनी मां से मिलना चाहता था। उसकी मां उससे ज्यादा दूरी पर थी, उसे लाने में 24 घंटे लगने थे। सिकंदर ने कहा की मैं मरने से पहले अपनी मां के दर्शन करना चाहता हूं। आप लोगों को आधा साम्राज्य देता हूं, लेकिन कम से कम कोई ऐसी व्यवस्था करो, जिससे मैं अपनी मां के का दर्शन कर सकूं। नीम-हकीमों से भी कहा कि मुझे 24 घंटे का जीवन दे दो। वैद्य -हकीम ने कहा हम पूरी कोशिश करेंगे फिर भी आपको 24 घंटे नहीं दे सकते। क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है। हम सिर्फ इलाज कर सकते हैं। महाराज ने कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि राजा परिक्षित को श्राप लगा कि सातवें दिन तुम्हारी मृत्यु सर्प के डसने से हो जाएंगी। जिस व्यक्ति को यहां पता चल जाये की उसकी मृत्यु सातवें दिन हो वो क्या करेगा क्या सोचेगा ? राजा परीक्षित ने यह जान कर उसी क्षण अपना महल छोड़ दिया। राजा परीक्षित ने अपना सर्वस्व त्याग कर अपनी मुक्ति का मार्ग खोजने निकल पड़े गंगा के तट पर। गंगा के तट पर पहुंचकर जितने भी संत महात्मा थे सब से पूछा की जिस की मृत्यु सातवें दिन है उस जीव को क्या करना चाहिए। किसी ने कहा गंगा स्नान करो, किसी ने कहा गंगा के तट पर आ गए हो इससे अच्छा क्या होगा, हर कोई अलग अलग उपाय बता रहे थे। व्यासपीठ की पूजा अर्चना मुख्य यजमान चांद गिरि, सपत्नी प्रीति देवी, बाला देवी ने की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...