वॉइस ऑफ हेल्दी नेशन संस्था द्वारा आज पर्यावरण के संरक्षण व वायु में प्रदूषण में कमी लाने के साप्ताहिक जागरूकता साइकिल यात्रा अभियान पिछले लगभग 4 माह से इस विचार के जनक विमल कुमार पूर्व सदस्य राज्य योजना आयोग उत्तराखंड के प्रयासों से निरंतर चलाया जा रहा है धीरे धीरे इस अभियान से नगर के सभी वर्गों के समाजिक लोग जुड़गए है सभी लोग अपने जीवन में नित्य पेट्रोल व डीज़ल आधारित वाहन का प्रयोग कम करने लगे है साइकिल अथवा पैदल या सार्वजनिक वाहन का प्रयोग का चलन बड़ा है आज संस्था के समस्त कार्यकर्ता डॉ जितेंद्र सिंह व अनिल गुप्ता के नेतृत्व में प्रेम नगर आश्रम घाट से प्रातः 6.30बजे जनजागरण अभियान आरम्भ किया सभी साथी साइकिल द्वारा गंगा पटरी होते हुए मालवीय चौक चंद्राचार्य चौक होते हुए योगी विहार कॉलोनी में श्री विकास गुलाटी के आवास तक पहुँचे वहाँ यात्रा का समापन किया गया आज के जन जागरण कार्यक्रम की समाप्ति पर समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया की वह पौधारोपण करेंगे व प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे तथा शहर के समस्त जनता को इसके लिए जागरूक करेंगे आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमानंद पॉपली डॉ संदीप कपूर मनमोहन गुलाटी अनूप कुमार नरेश मनचंदा मनोज अग्रवाल नीलू खन्ना रमेश उपाध्याय संजीव मेहता गौरव अरोड़ा अनूप कुमार दीपक गुप्ता सुदीप बनर्जी डॉ हिमांशु पंडित आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे यह अभियान निरंतर चलता रहेगा हरिद्वार के वायुमंडल में से विषैली वायु में कमी लाकर शुद्ध वायु का संचार हो इस अभियान का यह मुख्य उद्देश्य है विमल कुमार


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...