हरिद्वार 12 अगस्त (धरमेंद्र चौहान, संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) बहादुरपुर जट में बड़े देवता पर सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी की सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का उद्घाटन हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सांसद निधि से 5 लाख के सामुदायिक भवन का निर्माण बड़े देवता पर किया जा रहा है जिसका लोगों को लाभ मिलेगा अवसर पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण से गांव के लोग लाभान्वित होंगे इस अवसर पर उन्होंने बहादरपुर जट में श्मशान घाट का निरीक्षण किया और उसके सौंदर्यकरण और दाह संस्कार भवन बनवाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि शमशान घाट की जमीन को समतल करके यहां पर दाह संस्कार भवन बनवाया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास कुमार चौधरी सत्य कुमार सोहनवीर पाल चंद किरण सिंह प्रणव यादव आलोक यादव ग्राम सभा सदस्य संदीप यादव संजय चौहान मेडी समिति के सदस्य संजय कुमार राम कुमार पाल नानू अमित पाल रेनू चौधरी काशीराम भीम सिंह यादव आदि उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...