लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास के संयोजन में गंगा दशहरे के अवसर पर विश्व की सुख शांति और आरोग्यता की कामना के लिए किया गया गंगा पूजन, आचार्य हीरा मणि, हेमंत भट्ट ने करवाया गंगा पूजन, ला़ल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने गंगा जी का दुग्धाभिषेक कर देश की करोना महामारी से बचाने के लिए गंगा जी से की प्रार्थना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हर मोर्चे पर लडने के लिए सामर्थ देने की गंगा जी से की प्रार्थना।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...