पिलर पर हाईवे निर्माण से क्षेत्रवासियों को मिलेगी जल भराव से मुक्ति : स्वामी कमलानन्द
एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर शहरी विकास मंत्री ने दिया दीवार निर्माण रूकवा कर पिलर पर हाईवे निर्माण का आश्वासन
हरिद्वार, 14 मई। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में पुराने आरटीओ तिराहे से शांतिकुंज तक अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के निर्माण की मांग की धरातल पर उतरती नजर आ रही है। इस संदर्भ में संतगणों व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने शहरी विकास मंत्री से भेंट कर उन्हें जल भराव की समस्या से अवगत कराते हुए दीवार निर्माण का कार्य रूकवाने की मांग की थी।
क्षेत्रवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस संदर्भ में एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लगाने तथा पिलर पर ही हाईवे निर्माण के संदर्भ में वार्ता की थी।
आज एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर उन्हें अवगत कराया कि एनएचएआई ने क्षेत्रवासियों की समस्या के दृष्टिगत दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लगा दी है। जब यह सूचना क्षेत्रवासियों को मिली तो उनमें हर्ष की लहर व्याप्त हो गयी।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वामी नारायण आश्रम में संतजनों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने इस घोषणा पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू का आभार जताया।
इस अवसर पर स्वामी कमलानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि पिलर पर हाईवे निर्माण से ही क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। यह क्षेत्र वर्षाकाल में डूब क्षेत्र बन जाता है ऐसे में यहां हाईवे के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण अव्यवहारिक ही नहीं स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था। शहरी विकास मंत्री के अथक प्रयास से दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लगी है।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की पीड़ा को महसूस करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर वैभव मित्तल व प्रदीप गुसांई से दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लगाने के संदर्भ में उच्च स्तरीय वार्ता की थी। इसका सार्थक परिणाम निकला है। क्षेत्रवासियों के संघर्ष, संतजनों के दिशा-निर्देशन व मदन कौशिक के अथक प्रयास से जहां दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लग गयी है वहीं भविष्य में पुराने आरटीओ तिराहे से लेकर शांतिकुंज तक पिलर पर ही हाईवे का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अवगत कराते हुए जानकारी दी कि एनएचएआई ने विचार-विमर्श कर दीवार निर्माण के कार्य पर रोक लगा दी है तथा भविष्य में जल भराव की समस्या का समाधान निकालते हुए पिलर पर हाईवे निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
शास्त्री आनन्द स्वामी ने कहा कि लगभग 800 मीटर लम्बी यह दीवार उत्तरी हरिद्वार के लिए भविष्य में जल समाधि साबित होती। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अथक प्रयास कर भूपतवाला के लोगों की बड़ी समस्या का समाधान करवाया है। इस समूचे संघर्ष में स्थानीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने रात-दिन क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया है।
स्वामी नरेशानन्द व महंत सुरेशानन्द ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की समस्त जनता व संत समाज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभारी है, जिन्होंने इस विकट संकट से हम सबको मुक्ति दिलायी है।
इस अवसर पर स्वामी गिरिशानन्द, स्वामी धर्मानन्द, महंत सुमन भारती, महंत दिव्यांश, योगेश भगत, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, नीरज शर्मा, अम्बूूराम प्रजापति, अमरपाल प्रजापति, सुरेन्द्र गिरि, विजय पाल, अभिषेक गिरि, मनोज प्रजापति, आशू प्रजापति, महावीर सैनी, हरपाल शर्मा, भारत नन्दा, रूपेश शर्मा, सोनू पंडित ने दीवार निर्माण के कार्य को रूकवाने हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी का आभार जताया।
Subscribe To
भूपतवाला में हर्ष व्याप्त
Featured Post
सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment