सिद्धेश्वर महादेव मंदिर


  • धूमधाम से मनाया सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस


हरिद्वार। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ,    मिस्सरपुर, कनखल का स्थापना 29 वाँ दिवस धूमधाम से मनाया गया ।  कार्यक्रम में भगवान सिद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद संत समागम और भंडारे का आयोजन किया गया।


  महंत विनोद गिरी,  हनुमान बाबा ने बताया  कि 29 वर्ष पूर्व इस मंदिर की स्थापना की गई थी । इसके उपरांत प्रतिवर्ष   सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है । हनुमान बाबा ने कहा कि उन्हें स्वप्न में इस मंदिर के दर्शन होते थे । एक 3 साल की कन्या ने मंदिर का स्थान दिखाया था ।इसके पश्चात उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया । यहां सिद्धेश्वर महादेव भगवान की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।भगवान शिव का अभिषेक के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें संत समाज के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।   कार्यक्रम में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव रविंद्र पुरी किशन पुरी सूर्य मोहन गिरी दिगंबर राम मोहन गिरी  कौशलपुरी  इंद्र मोहन मिश्रा सहित मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कावड़ मेले में जल पुलिस, एनडीआर एफ,आर्मी तैराक दल आदि ने बचाई 129 कांवरियों की डूबने पर जान

सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीईजी आर्मी तैराक दलों द्वारा 129 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर किया उत्कृष्ठ कार्य हरिद्वार 26 जुलाई  जि...