सफलता का मंत्र

सफलता का मंत्र


*"भाग्य" बारिश का पानी है*
*और*
*"परिश्रम" कुंए का  जल,*


*बारिश में नहाना आसान तो है,*


*लेकिन*


*रोज़ नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते,*


*ठीक इसी प्रकार भाग्य से कभी- कभी चीजें आसानी से मिल तो जाती हैं,*


*किन्तु*


 *हमेशा हम भाग्य के सहारे नहीं जी सकते..*


*उसके लिए "पुरुषार्थ" जरूरी है...!!*


*🌷सबका मंगल हो🌷*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...