फरीदाबाद

शेख फरीद ने बसाया था फरीदाबाद (पुष्कर सिंह रावत) 


 सन 1907 में जहांगीर के खजांची शेख फरीद ने यहां छोटी सी बस्ती बसाई थी। बाद में देश विभाजन की त्रासदी के बीच पाकिस्तान से बड़ी तादाद में  शरणार्थी दिल्ली की ओर आये, तब फरीदाबाद में पहला शरणार्थी शिविर बनाया गया। इस शिविर में बिजली का इंतजाम करने की चुनौती थी। जिसे सुजीत घोष नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पूरा किया। घोष ने कोलकाता से अंग्रेजों की छोड़ी हुई एक डीजल चलित बिजली की मशीन को फरीदाबाद पहुंचाया। मशीन पूरी तरह खराब थी। फिर घोष ने इस मशीन को बनाने वाले अंग्रेज इंजीनियर को तलाश किया, जो इंग्लैंड जा चुका था। उसे वापस भारत बुलाया गया। इंजीनियर ने करीब तीन महीने की मशक्कत के बाद मशीन को तैयार कर दिया औऱ शरणार्थी शिविर को रोशन कर दिया। उसके बाद यहां शरण लिए लोगों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा
 आज फरीदाबाद उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक शहरों में शामिल है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...