मदन कौशिक और उनके सहयोगीयो की हो गिरफ्तारी :- अधीर कौशिक


हरिद्वार   17 फरवरी (अंकित आर्य ) गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में आज श्री ब्राह्मण सभा से अधीर कौशिक पधारे उन्होंने कहा कि इस गुरुकुल पर बार-बार कब्जे का प्रयास कर रहे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं उनके सहयोगीयों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं उनकी सीबीआई जांच भी होनी चाहिए ।
क्योंकि मदन कौशिक पर पहले भी गंभीर आरोप हैं वह सत्ता द उन्होंने राज्य सरकार  से संबंधित अधिकारियों से मांग की यदि जांच ना कराई गई तो भाजपा पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा ।एवं गुरुकुल की गरिमा को पृथ्वी पर ठेस पहुंच रही है उन्होंने कहा कि गुरुकुल हरिद्वार की धरवार है जिसने देश को प्रत्येक क्षेत्र में लोग दिए हैं दिल्ली से पधारे आचार्य अनुज शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल का पढ़ा हुआ विद्यार्थी राष्ट्र सेवा में तन मन धन से समर्पित हो जाता है वह एक सीमा पर खड़े जवान की तरह अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्र की रक्षा करने में तत्पर रहता है गुरुकुल में जो नसिखाया जाता है वह देशभक्ति से ओतप्रोत होता है संस्कारवान शिक्षा से व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान होती है और ऐसी शिक्षा केवल गुरुकुल प्रणाली से ही संभव है इसलिए गुरुकुल की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है जब से गुरुकुल की भूमि पर लोगों ने कुदरती रखनी शुरू कर दी है एवं उनको बंद करने की योजनाएं बनाने लगी है तब से भारत में विद्वानों की कमी होने लगी है जिसके कारण से भारत की अर्थव्यवस्था भी डगमगा रही है उन्होंने कहा कि दिनांक 23 फरवरी 2020 को दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से भी आर्य समाज के लोगों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी गुरुकुल को बचाने में अपना  सहयोग देंगे उन्होंने गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को तन मन धन से सहयोग करने की बात कही ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनसा देवी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस मृतको और घायलों को तुरंत मुआवजे की घोषणा

* मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश* *हादसे पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख* *मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों क...