कविता

बुतो ने रंज दिया तो खुदा  याद आया


लोकतंत्र के गलियारों में
जन आवाज़ अनसुनी हो गई
सरकार लगता है बहरी हो गई
फरियाद किससे लगाए
जनता न्याय किससे पाए
 मंत्री प्रसाद नैथानी ने 
 अनूठा तरीका अपनाया
देवयाचना बिगुल बजाया
अब सरकार की शिकायत 
देवी देवताओं से कर रहे है
सरकार को सद्बुद्धि आए
भगवान से याचना कर रहे है।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनसा देवी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस मृतको और घायलों को तुरंत मुआवजे की घोषणा

* मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश* *हादसे पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख* *मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों क...