कविता

जो दिया है प्रभु ने
उसका मान कीजिए
उसके लिए प्रभु का
धन्यवाद कीजिए
हवा, पानी,प्रकाश दिया
उदर को खाद्यान्न दिया
प्रभु रूप में मां मिली
पालक रूप में पिता 
संसार निहारने को चक्षु मिले
प्रेम रस को ह्रदय पटल
मन में प्रभु स्मृति रहे
जीवन पावन अविरल।
---श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गोविंद घाट हरिद्वार में मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

हरिद्वार 15 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस — बलिदानों का स्मरण, एकता का संकल्प और बुजुर्गों का सम्मान भारत-पाकिस्तान विभाजन क...