एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का बुद्धवार से शुभारंभ

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का जनपद हरिद्वार में बुद्धवार से होगा शुभारंभ :- एन एस नयाल 


सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में जनपद हरिद्वार में होने जा रहा है अभियान का शुभारंभ 


हरिद्वार 18 फरवरी  भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान  का प्रचार प्रसार करने के लिए रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में बुद्धवार से जनपद हरिद्वार मे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत 'अभियान का शुभारंभ  बहादराबाद ब्लाक के बौंगला गाँव से होने जा रहा है उक्त जानकारी रीजनल आऊटरीच ब्यूरों के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने प्रदान करते हुए बताया कि सोमवार को विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने देहरादून से इस अभियान का शुभारंभ मोबाइल वैन को झंडी दिखा कर किया। इस अभियान में  सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आऊटरीच ब्यूरों से सम्बद्ध गीत, नाटक प्रभाग के कलाकार भी शामिल हैं। जो विभिन्न स्कूलो, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल वेन के साथ इस अभियान में प्रतिभाग कर रहे है। एन एस नयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार में इस अभियान का शुभारंभ बहादराबाद ब्लाक के ग्राम बौंगला से होने  जा रहा है ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री पंचायती अखाड़ा निंरजनी में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने  डीएम और एसएसपी को किया सम्मानित* हरिद्वार 25 जुलाई – पंचायती अखाड़ा श्री ...