भगवान हरि हर

भगवान हरि हर(विनय कोटा, रास्थान)


उड़िसा में खुदाई के दौरान ५ वीं सदी में निर्मित  एक पुरातन मूर्ति प्राप्त हुई थी। यह सम्भवतः भगवान हरि-हर की है, इसमें उपनयन या जनेऊ पहने दिखाया गया है, बाईं और से आधी भगवान विष्णु है और दाई तरफ में आधे में स्पष्ट रूप में भगवान शिव है। शिव हमेशा एक अक्षमाला धारण करते है, और एक कटोरा, हमेशा बाईं आधा विष्णु एक पायल पहने हुए है ...- गंभीरता से विचार; शिव एक तपस्वी है।  दो बाहों पर बाजूबंद भी हैं, एक बात अनुपस्थित है वो कौस्तुभ मणि, जो छाती के बीच में हमेशा से रहती  है। मत्स्यण्ड विष्णुधर्मोत्तर  पुराणों हरि-हर के विवरण के बारे में बहुत स्पष्ट हैं।".


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार...